[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर से लापता बच्चा उत्तरप्रदेश में मिला:बच्चे के रामगढ़ शेखावाटी बताने पर मिला क्लू, दादा-दादी के पास रहता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर से लापता बच्चा उत्तरप्रदेश में मिला:बच्चे के रामगढ़ शेखावाटी बताने पर मिला क्लू, दादा-दादी के पास रहता

सीकर से लापता बच्चा उत्तरप्रदेश में मिला:बच्चे के रामगढ़ शेखावाटी बताने पर मिला क्लू, दादा-दादी के पास रहता

सीकर : सीकर से गुमशुदा बच्चा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मिला है। बच्चा राजस्थानी भाषा बोल रहा था, जिसे समझकर उत्तर प्रदेश चाइल्ड लाइन ने सीकर में उसके दादा-दादी के बारे में पता किया। बच्चों के पिता की मौत हो चुकी है।

सीकर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला समन्वयक राहुल दानोदिया ने बताया- उन्हें सूचना मिली थी कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ पुलिस को एक बच्चा मिला। आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाईन को सौंप दिया है। पुलिस को बच्चे की भाषा समझ नहीं आ रही थी। बच्चा केवल रामगढ़ शेखावाटी बता रहा था। जिसके बाद चाइल्ड लाइन को पता चला कि बच्चे की भाषा राजस्थान की लग है।

जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन, सहारनपुर ने गुगल पर रामगढ शेखावाटी सर्च किया तो सीकर की लोकेशन बताई। जिस पर सहारनपुर चाइल्ड हेल्पलाइन ने सीकर चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक राहुल दानोदिया से संपर्क किया तो राहुल दानोदिया ने बच्चे से बात कर काउंसलिंग की। बच्चे ने रामगढ़ शेखावाटी के आस-पास का बताया।

बाद में पता चला कि बच्चा रामगढ शेखावाटी मे रेल्वे लाइन के पास डेरा बस्ती का रहने वाला है। उसके पिता का देहान्त हो चुका है और वह दादा-दादी के पास ही रहता है। देर रात पुलिस ने बच्चे के परिजनों की तलाश की तो बच्चे के दादा-दादी मौके पर मिले जिनको बच्चे के बारें में सूचना दी गई। जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर बच्चा दादा-दादी को सौंप दिया गया।

Related Articles