[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में टैंक की मिट्‌टी में दबे चाचा-भतीजे, मौत:एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में गई 3 जान, जेसीबी की मदद से निकाले शव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में टैंक की मिट्‌टी में दबे चाचा-भतीजे, मौत:एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में गई 3 जान, जेसीबी की मदद से निकाले शव

सीकर में टैंक की मिट्‌टी में दबे चाचा-भतीजे, मौत:एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में गई 3 जान, जेसीबी की मदद से निकाले शव

सीकर : सीकर में टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में दबे शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। घटना बुधवार सुबह 11 बजे दांतारामगढ़ के राजनपुरा गांव की है। तीनों शव दांतारामगढ़ सीएचसी में रखवाए गए हैं। डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। मामले में रिपोर्ट मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चाचा को बचाने की कोशिश में फंसे

सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने बताया कि राजनपुरा गांव के रहने वाले किशन सिंह (40) भतीजे राहुल (16) और विक्की उर्फ विकास (15) की मिट्टी में दबने से मौत हो गई है। गांव में ईश्वर बुरडक के खेत में बने मकान में होद (पानी का टैंक) बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। खुदाई किशन सिंह और उसका बड़ा भाई राम सिंह कर रहे थे।

किशन अंदर 20 फीट की गहराई में मिट्टी खोद रहा था वहीं राम सिंह मिट्टी को बाहर निकालने का काम कर रहा था। इसी दौरान मिट्टी का कटाव हो गया और किशन अंदर दब गया। इसी दौरान राम सिंह के बेटे राहुल और विक्की दोनों मदद के लिए दौड़े और मिट्टी को हटाने में पिता की मदद करने लगे। इसी दौरान दोनों भाइयों की तरफ से मिट्टी का कटाव हो गया और दोनों गड्ढे में फंस गए।

शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

45 मिनट बाद JCB से बाहर निकाले शव

तीनों के मिट्टी में दबने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद करीब 45 मिनट तक जेसीबी की सहायता से तीनों को बाहर निकलने का प्रयास किया गया। करीब 11:45 तक तीनों के शव को बाहर निकाला उसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार किशन सिंह और उसका भाई रामसिंह दोनों ही इलाके में होद बनाने काम करते हैं। किशन सिंह के एक बेटा है। राम सिंह के दो बेटे थे और दोनों की ही इस हादसे में मौत हो गई।

Related Articles