जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : एसपी शरद चौधरी ने जिला स्पेशल टीम के 4 सदस्यों को सम्मानित किया है। जिला स्पेशल टीम ( DST) ने चारों सदस्यों का अवैध हथियार पकड़ने और अवैध शराब जब्त करने में बड़ा योगदान रहा।
डीएसटी के ASI शेरसिंह, हेडकंस्टेबल शशीकांत, कंस्टेबल योगेन्द्र और कंस्टेबल संदीप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी ने सम्मानित किए गए पुलिस कार्मिकों की प्रशंसा की और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। शेखसर से अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व 11 राउण्ड जब्त किए थे। एक मुल्जिम हरिसिंह को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में योगेन्द्र और कंस्टेबल संदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
इसी तरह से 08 सितंबर को ही जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना कोतवाली द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 23 कार्टन / 269 बोतले विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की थी। इस कार्रवाई ASI शेरसिंह और डीएसटी के कंस्टेबल शशीकांत का महत्वपूर्ण योगदान रहा था।