कालोटा में भरा भादी छठ को देवनारायण का भव्य मेला
देवनारायण महाराज के घोड़े लीलाघर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में हर साल भरता है मेला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
कालोटा-बबाई : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत कालोटा के ढाणी देवनगर में देवनारायण महाराज का भव्य मेला भरा। यह मेला देवनारायण महाराज के घोड़े लीलाघर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भाटी छठ को भरता है मेले में भादी छठ को रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वह सप्तमी को ऊंट घोड़ी और बकरे का नृत्य का कार्यक्रम दिन भर चला। जिसमें दूर-दूर से प्रतिभागी भाग लेने के लिए पहुंचे। मेले के प्रोग्राम के मुख्य अतिथि आदित्य धर्मपाल गुर्जर रहे जबकि विशिष्ट अतिथि प्रभु राजोता रहे।
मेले में ऊंट के प्रथम विजेता को ₹3100 का नगद इनाम दिया गया। जबकि द्वितीय विजेता को ₹2100 व मोमेंटो पर देकर सम्मानित किया गया तृतीय विजेता को ₹1100 वह मोमेंटो देखकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया है इसी तरह घोड़ी विजेताओं को भी मुख्य अतिथियों द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि आदित्य धर्मपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को बुजुर्गों से सीख लेनी चाहिए। वह ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भढचढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। वही संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर अशोक कुमार, हीरालाल पहलवान, गिरधारी, हंसराज, ताराचंद, प्रभु दयाल, बाबा सहीराम, कैप्टन नाथूराम, दाताराम नुनाला, महिपाल दोराता, हवलदार राम सिंह, विकास, अंकित, राजेश, महेंद्र, मुकेश, राहुल, सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मेले में उपस्थित थे