[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान में हनुमान जी का वार्षिक मेला भरा, कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान में हनुमान जी का वार्षिक मेला भरा, कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

5100 सो रुपए की कुश्ती कालू पहलवान जमालपुर ने जीती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के गाँव मानोता जाटान के हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में पुजारी राजेंद्र स्वामी के सानिध्य में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शनिवार को मेले के साथ समापन हुआ। प्रातः 5:15 बजे हनुमान जी की ज्योत एवं महाआरती के साथ मेले का आगाज हुआ। हजारों भक्तों ने हनुमान जी के धोक लगाई तथा मन्नतें मांगी । महिलाओं एवं आसपास के गांव से आए लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की तथा चाट एवं झूलो का लुफ्त उठाया।मानोता जाटान के दर्जनों हनुमान भक्त युवाओं ने उबली के बालाजी से सवा घंटे में डाक निशान लाकर हनुमान जी के अर्पण किया। ग्रामीणों ने हनुमान जी के खीर, चूरमा, नारियल मोदक एवं अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। नव विवाहितो ने गठ जोड़े से जात लगाई तथा बच्चों के जड़ूले उतरवाए।

कुश्ती दंगल का आयोजन

साय 4:00 बजे से मंदिर कमेटी की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया 5100 सो रुपए की कुश्ती पहलवान ख्यालीराम बांसियाल एवं कालू पहलवान जमालपुर के मध्य हुई जिसमें कालू जमालपुर विजेता रहे। 11 हजार रुपए की कुश्ती बरसात होने के कारण बराबर रही पहलवानों को संयुक्त रुप से इनाम दिया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका मास्टर हंसराम काजला एवं गुलजारी खान पीटीआई ने निर्णायक भूमिका निभाई।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सरपंच बहादुर मल मेघवाल, मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामनारायण ढाका, गोकुलचंद मेघवाल, पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझड़िया, रामेश्वर लाल ढाका, रामकुमार स्वामी, अमीलाल पायल, सज्जन ढाका, डीलर रविन्द्र पायल, सत्यवीर ढाका, वीरेन्द्र, पायल, फूलचंद स्वामी, सुरेश ताखर, संजय धनकड़, प्रदीप स्वामी, महेन्द जांगिड़, फूलचंद मेगवाल, हरपाल ढाका, ओम प्रकाश ढाका, महेश स्वामी, पुष्पा देवी, अनिता कुमारी, सुभीता देवी आदि ने महाआरती में भाग लिया एवं कुश्ती प्रतियोगिता में मौजूद रहे।

Related Articles