गणेश युवा मंडल झुंझुनूं के द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर मुनि आश्रम के सामने जमन वाटिका में गणेश पूजा का आयोजन किया गया
गणेश युवा मंडल झुंझुनूं के द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर मुनि आश्रम के सामने जमन वाटिका में गणेश पूजा का आयोजन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नंदी गौशाला से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चुना चौक, गांधी चौक होते हुए मुनि आश्रम के सामने पूजा तक निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल झुंझुनूं के द्वारा गांधी चौक में बजरंग दल जिला संयोजक रवि गुप्ता के नेतृत्व में गांधी चौक पर पुष्प वर्षा एवं जलपान करवाया गया।
इस मौके पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक सुशील प्रजापति, नगर संयोजक पिंटू कुमावत, सुरक्षा प्रमुख कपिल सैनी, पार्षद अशोक प्रजापति, रोहन सैनी, अशोक सैनी, पार्षद विनोद जांगिड़, पार्षद संजय पारीक, श्याम गोयनका, नारायण गोयनका आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।