[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में घुसकर चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर, एक आरोपी को पहले ही भिजवाया जेल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

घर में घुसकर चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर, एक आरोपी को पहले ही भिजवाया जेल

घर में घुसकर चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर, एक आरोपी को पहले ही भिजवाया जेल

रतनगढ़ : जिले की रतनगढ़ पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनको कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।

एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि 22 अगस्त को वार्ड 42 निवासी ईदू तेली ने रिपोर्ट दी कि परिवार के सदस्य घर के कमरे में सो रहे थे। दूसरा कमर बंद था। रात को करीब दो बजे उनकी अचानक आंख खुली तो घर के आंगन में दो आदमी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए खड़े थे। तब ईदू तेली उनके पीछे दौड़े, लेकिन दोनों चोर दीवार फांदकर भाग गए। उसके ईदू तेली ने बंद कमरे को चेक किया तो उसमें एक अलमारी का ताला टूटा हुआ था, जिसका सामान फर्श पर बिखरा हुआ था।

ईदू तेली ने रिपोर्ट में बताया कि अलमारी में 12 हजार 600 रुपए नगद, उनकी पत्नी की सोने की चेन, सोने का गले का हार, तीन कान की जोड़ी, एक जोड़ी पाजेब, 5-6 हाथ घड़ी सहित अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। उसको अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में एक आरोपी मोहम्मद तौफीक (20) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। मामले में फरार दो आरोपी सोहेल उर्फ शोयद व समीर खान को गिरफ्तार किया गया है। उनको कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों चोरों से चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ कर ही है।

Related Articles