[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थान

शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि : सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम में की शिरकत, रतननगर के भंवरलाल व संपति देवी हीरावत के सुपुत्र बसंत कुमार हीरावत द्वारा करवाया जा रहा है शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कार्य, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) दलीप सिंह, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक रहे मौजूद

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि है। हम हमारी मातृभूमि की सेवा करने वाले वीर सपूतों के प्रति सच्ची आस्था रखते हैं।

उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य करवा रहे हीरावत परिवार की सराहना करते हुए कहा कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जनोपयोगी कार्यों में लगाना पुण्य का काम है। जन सहयोग मिलने से विकास कार्यों को गति मिलती है। शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार होने से विभिन्न अवसरों पर वीर शहीदों को याद करने के लिए आयोजित किए जाने वाले श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में अधिकाधिक जन भागीदारी बढेगी। गौरतलब है कि जिले के रतननगर के भंवरलाल-संपति देवी हीरावत के सुपुत्र बसंत कुमार हीरावत द्वारा शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कार्य करवाया जा रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) दलीप सिंह ने भामाशाह हीरावत परिवार का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, कर्नल भीमसिंह शेखावत, ईसीएचएस प्रभारी कर्नल विक्रम सिंह शेखावत, पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां, बसंत कुमार हीरावत, कप्तान कल्याण सिंह, सेवानिवृत प्रो के सी सोनी, नगररिषद आयुक्त अभिलाषा, सहायक लेखाधिकारी जुगलसिंह भाटी सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Related Articles