[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला सुरक्षा सखियों ने हर माह मानदेय की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला सुरक्षा सखियों ने हर माह मानदेय की मांग की

महिला सुरक्षा सखियों ने हर माह मानदेय की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

मेहाड़ा : महिला सुरक्षा सखियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर सुरक्षा सखियों को योजना का लाभ और हर महीने नियमित रूप से वेतन देने की मांग की। सुरक्षा सखी कमलेश बसई ने बताया कि सुरक्षा सखी एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्य करना है। इस योजना के तहत महिला सुरक्षा सखियों को मानदेय नहीं मिलता है। सुरक्षा सखी योजना के तहत कार्यरत सखियों को आजीविका के लिए मानदेय दिया जाए। कमलेश बसई, संजू यादव सिहोड,नीलम मेंहाडा, मनोज शर्मा शिमला, मधु, सुनीता, अनीता, नवीन, सुमित्रा, संतोष, अनुज, ज्योति, अंजू किशनपुरा आदि सुरक्षा सखियों ने बताया कि वो बिना किसी मानदेय के पुलिस की मदद करती हैं। तथा उन्हें मीटिंग में आने जाने का भी कोई भत्ता या किराया भी नही मिलता है। अपनी जेब से किराया खर्च करके मीटिंग में भाग लेती हैं। उन्होंने राज्य सरकार से हर माह मानदेय देने की मांग की है।

Related Articles