[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में एमआई इंद्रधनुष की पहल:महिलाओं को निशुल्क आत्मरक्षा का देंगे प्रशिक्षण, बालिकाओं से किया आह्लान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में एमआई इंद्रधनुष की पहल:महिलाओं को निशुल्क आत्मरक्षा का देंगे प्रशिक्षण, बालिकाओं से किया आह्लान

चिड़ावा में एमआई इंद्रधनुष की पहल:महिलाओं को निशुल्क आत्मरक्षा का देंगे प्रशिक्षण, बालिकाओं से किया आह्लान

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के सामाजिक संगठन एमआई इंद्रधनुष की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनूठी पहल की जा रही है। संगठन की ओर से महिलाओं और बच्चियों को सेल्फ डिफेंस प्रोजेक्ट के तहत आत्मरक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को एसडीएम बृजेश गुप्ता ने किया। इस दौरान संगठन अध्यक्ष डॉ. एल.के. शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक रविवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। जिसमें एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षक नितिन राठौड़ महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे।

इस दौरान महिलाओं को विभिन्न परिस्थितियों में आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि संकट की घड़ी में वे स्वयं की रक्षा कर सकें। एसडीएम ने इस कार्य की सराहना की और महिलाओं और बालिकाओं को ऐसे प्रशिक्षण शिविर में जाकर आत्मरक्षा के गुर सीखने का आह्वान किया। इस दौरान संगठन के वाइस चेयरमैन अजय चौमाल, इवेंट सह संयोजक सज्जन गोदारा भी मौजूद रहे।

Related Articles