[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुरोत का बास के आशीष को बीकानेर एसीबी में एएसपी की कमान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुरोत का बास के आशीष को बीकानेर एसीबी में एएसपी की कमान

मुरोत का बास के आशीष को बीकानेर एसीबी में एएसपी की कमान

झुंझुनूं : मुरोत का बास निवासी आशीष रेपस्वाल को बीकानेर एसीबी में एएसपी की कमान सौंपी गई है। 2016 बैच के आरपीएस आशीष रेपस्वाल का कुछ समय पहले ही एएसपी के पद पर प्रमोशन हुआ। वे बीकानेर में अभय कमांड सेंटर में एएसपी के पद पर कार्यरत थे।

अब उन्हें एसीबी बीकानेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है। आशीष की एसीबी में नियुक्त पर जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण गावड़िया, पवन जांगिड़, कैप्टन रजनीश बुडानिया, एडवोकेट विजयपाल, अमर सिंह मूंड, लोकेश धायल, नरेंद्र सोहू ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles