बायो मेडिकल प्लांट को लेकर लोगों का हंगामा:स्थानीय निवासियों ने किया विरोध, बोले – नियमों को ताक में रखकर परिमिशन दी, नहीं लगने देंगे
बायो मेडिकल प्लांट को लेकर लोगों का हंगामा:स्थानीय निवासियों ने किया विरोध, बोले - नियमों को ताक में रखकर परिमिशन दी, नहीं लगने देंगे

झुंझुनूं : झुंझुनूं में मोड़ा पहाड़ के पास लगने वाले बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट को लेकर एसडीएम ने जनसुनवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्लांट का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। जनसुनवाई में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जहां प्लांट लगाया जा रहा है। उसके आस पास घनी आबादी है। अगर यह प्लांट लग गया तो महामारी फैलने का खतरा होगा। एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि प्लांट 5 किलोमीटर रेडियस में कोई पर्यावरण संरक्षित या सेंसिटिव एरिया नहीं होना चाहिए।
जबकि प्लांट के लिए प्रस्तावित जगह से 2 किलोमीटर दूर झुंझुनूं का वन क्षेत्र बीड है। वहीं, 300 मीटर पर मोड़ा पहाड़ पर प्राचीन मंदिर है। मदरसा बोर्ड के जिलाध्यक्ष इमरान बड़ गुर्जर ने बताया कि यह कंपनी पहले भी झुंझुनूं से बायो वेस्ट मेडिकल उठा रही है और इसको बिना ट्रीटमेंट के नगरपालिका के कचरे में मिक्स कर देती है। प्रदूषण बोर्ड से भी कोई परमिशन नहींं है।
जन सुनवाई में झुंझुनूं डीवाईएफआई के महिपाल पूनिया, पार्षद जुबेर सय्यद, पार्षद जब्बार फूलका, पार्षद यासीन, पार्षद चन्द्र प्रकाश शुक्ला, महबूब, मोहम्मद अली खोखर, जुबेर खोखर, अनवर सादिक, हाजी फारूक, आरिफ, शब्बीर, नासिर, वासिद, महेश, सुरेश, इलियास, अंकित, मोनू, सुनीता, सुमन, आंची देवी, पुष्पा, सरिता, अनिल, अमित भास्कर सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।