[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परिवार पर जानलेवा हमले के आरोपी पकड़े:लोकेशन ट्रेस कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, घटना के बाद से फरार थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

परिवार पर जानलेवा हमले के आरोपी पकड़े:लोकेशन ट्रेस कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, घटना के बाद से फरार थे

परिवार पर जानलेवा हमले के आरोपी पकड़े:लोकेशन ट्रेस कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, घटना के बाद से फरार थे

सीकर : सीकर जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परिवार पर हथियारों से जानलेवा हमला किया था और मौके से भाग गए थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई को प्रहलाद (33) निवासी बनियों का बास, दांतारामगढ़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने घर के ऊपर बने चौबारे में बैठा था। शिकायतकर्ता की मां मीरा देवी बकरियों का दूध निकालने के लिए बाड़े में गई थी। इस दौरान आरोपी गिरधारी लाल व उसकी पत्नी विमला देवी, जगदीश, सुभाष व सुभाष की पत्नी सुमन ने उसके परिवार पर घर में घुसकर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।

जब मां-बेटे का बीच-बचाव करने में लिए शिकायतकर्ता का पिता आया तो गिरधारी व उसके लड़के ने पिता के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दी। घटना में शिकायतकर्ता का सिर फूट गया और उसकी माता का बायां हाथ टूट गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी और साइबर सेल टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरधारी लाल (65) व जगदीश प्रसाद (35) निवासी बनियों का बास सीकर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Articles