नीमकाथाना : नीमकाथाना खेल स्टेडियम में आज राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आगाज किया। खेल सप्ताह के पहले दिन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार महेश कुमार ओला जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
200 मीटर की दौड़ बॉयल प्रतियोगिता में चंदन सिंह प्रथम स्थान, इंद्राज दूसरे स्थान पर ओर घनश्याम स्वामी तीसरे स्थान पर रहे तो वही गर्ल्स में निशा प्रथम स्थान, अर्चना दूसरे ओर लक्ष्मी तीसरे स्थान पर रही। जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आज आगाज किया गया, प्रथम दिन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 200 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। योगी ने बताया कि कल खेल सप्ताह के दूसरे दिन खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्र और छात्राओं का अलग-अलग मैच आयोजित किया जाएगा। लड़कियों का खो-खो मैच नेहरू पार्क में आयोजित किया जाएगा वहीं लड़कों का SNKP कॉलेज में आयोजित होगा।
खेल प्रतियोगिता 26 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी जिनमें अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस दौरान निर्णायक अमीलाल, बहादुर सिंह, झाबर, जिला खेल अधिकारी सत्यवीर सिंह यादव, राजकुमार वर्मा, प्रेम प्रकाश, सुमिता सिंह, लक्षण सिंह, राजकुमार, सज्जन सिंह, सहित अनेक लोग मौजूद रहें।