चूरू : चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल और रुपए चोरी कर लिए। चोरों ने शहर की सबसे व्यस्तम रोड घंटाघर के पास स्थित एक मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह लगी। वारदात की सूचना मिलने पर एसआई प्यारेलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
सुजानगढ़ निवासी दिनेश सिंह राजपुरोहित रतनगढ़ में स्टेशन सड़क मार्ग पर घंटाघर के पास बॉम्बे मोबाइल शॉप के नाम से दुकान संचालित करता है। शनिवार की रात दुकान बंद कर वह घर चला गया। महीने का आखिरी रविवार होने की वजह से कल रविवार को भी दुकान बंद थी। सोमवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचा, तो दुकान की गली में खुलने वाले शटर के ताले टूटे हुए थे। दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चार चोर सुबह करीब चार बजे शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और दो बैग में विभिन्न ब्रांड के महंगे फोन और गल्ले में रखे रुपए चोरी कर मौके से फरार हो गए।
चोरों के मुंह पर लगे थे मास्क
सभी चोर मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। दो चोरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया, जबकि उनके साथ मौजूद दो चोर बाहर सड़क पर रैकी करते हुए दिखाई दिए। चोर दुकान से करीब 25 लाख रुपए के मोबाइल और 40 हजार रुपए चोरी कर ले गए।