खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मेहाड़ा में मंगलवार से तीन दिवसीय गोगाजी मेले का शुभारंभ किया जाएगा। मेले में दो पंचायतों की ओर से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं पुलिस व प्रशासन की ओर से भी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है।
मेहाडा में प्रतिवर्ष मेले से पूर्व पंचमी को गोगाजी मंदिर में खोल चढ़ाई की रस्म की जाती है। मंदिर के भगत अशोक कुमार ने बताया की प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेले से पूर्व पंचमी को मंदिर में खोल चढ़ाई जाती है। इसके तहत गांव के प्रत्येक घर से ग्रामीण दूध लेकर आते हैं जो मंदिर में बड़े-बड़े कड़ाह में एकत्रित किया जाता है। इस दूध में चुना डालकर गांव के नवयुवक संपूर्ण मंदिर में पुताई करते हैं। मंदिर में खोल की रस्म का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में गोगाजी महाराज का मंदिर होने के कारण यहां लोग आस्था से मंदिर में पहुंचकर जाता जड़ूले उतरवाते है।
तीन दिवसीय मेले में एक लाख रुपए की कुश्ती, कब्बड्डी सहित अन्य प्रतियोगिता करवाई जाती है। मेले में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए यूपी के बागपत, नोएडा, हरियाणा के रोहतक, झझर, बडेसरा, बहादुरगढ़, सोनीपत के अलावा प्रदेश के नामी अखाड़ों के पहलवान आते है। मेले में नवयुवक मंडल मेहाड़ा के कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास किए जा रहे है।
खोल रस्म के मौके पर संदीप सिंह, कपिल, मनोज किराड, राजेंद्र, सुरेंद्र किराड, कैलाश गहलावत, राजेश कुमार गहलावत, शीशराम, हवलदार सुंडाराम, मोहनलाल स्वामी, सुरेश कुमार सैनी, अनिल कुमार गुप्ता, विनोद बालाजी, कृष्ण कुमार, रोताश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।