[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं द्वारा निःशुल्क रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं द्वारा निःशुल्क रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं द्वारा निःशुल्क रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं के सौजन्य से 25 अगस्त 2024 को श्री जुगल दास गौशाला सेवा समिति चनाना में निशुल्क रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में शीशराम नेहरा, अध्यक्ष भूमि विकास बैंक झुंझुनूं व गौशाला के अध्यक्ष राजकुमार नेहरा जी मुख्य अतिथि थे । इस रक्तदान शिविर में ग्राम तारा का बास, चनाना, गोवला, भूकाना व चारावास के समस्त युवाओं व ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । शिविर में 202 मरीजों की जांच की गई । जिसमें डॉ नारायण दास (सीनीयर फिजिशियन), डॉ महेन्द्र (सीनीयर विशेषज्ञ हड्डी एवं जोड़ रोग प्रत्यारोपण), डॉ मो शाकिर (फिजियोथैरेपिस्ट) ने अपनी सेवाये दी । डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि इस तरह के आयोजनों/कैम्पों से घर बैठे लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं। क्योंकि वृद्वजन व्यक्ति आने में असमर्थ होता है, अतः ढूकिया हॉस्पीटल द्वारा इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर समय-समय पर आयोजित किये जायेगें। डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में ECHS, RGHS, चिरंजीवी में कुल्हे एवं घुटने जोड़ प्रत्यारोपण, पथरी के ऑपरेशन लेजर मशीन से कैशलेश किये जाते है ।

Related Articles