रवि गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद् आयुक्त को ज्ञापन दिया गया
रवि गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद् आयुक्त को ज्ञापन दिया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल झुंझुनू जिला संयोजक रवि गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद् आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। जिसमें शहर में स्थित धार्मिक स्थल मोड़ा पहाड़ पर कई समय से सीढ़ियां एवं स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। वहां हर रोज सैकड़ो श्रद्धालु आते हैं। जिससे उनको ऊपर चढ़ने में को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जीव-जंतु अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं देते जिससे भविष्य में बड़ी घटना होने का संकेत है। बजरंग दल के द्वारा जल्द से जल्द सीढ़ियां एवं लाइटें सही कराने के लिये निवेदन किया गया। जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक सुशील प्रजापति, राहुल जांगिड, नगर मंत्री अशोक शर्मा, नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर पाटोदिया, नगर संयोजक पिंटू कुमावत, सहसंयोजक राहुल शर्मा, सुरक्षा प्रमुख कपिल सैनी, मिलन प्रमुख सोनू कुमावत, पार्षद अशोक प्रजापति, पार्षद विनोद जांगिड, पार्षद संजय पारीक, अशोक सैनी, रोहन सैनी, नरेन्द्र सिंह शेखावत, दिनेश योगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।