सरदार शहर : सरदार शहर बाबेल सर्किल से रेलवे फाटक बीकानेर रोड पर बारिश का पानी और घरों का पानी मुख्य सड़क पर एकत्रित होने से आमजन परेशान हैं। जिसे देखते हुए बीकानेर रोड मार्केट समिति के सदस्यों की ओर से शनिवार को सरदारशहर से बीकानेर जाने वाली मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सड़क पर एकत्रित पानी के स्थायी समाधन और दोनों तरफ नाली निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर परिष्द और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान मार्केट के अध्यक्ष एडवोकेट माणकचंद भाटी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
एडवोकेट भाटी ने कहा-कई दिनों से टूटी सड़क के गड्ढों में अब दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। इसकी वजह से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन छोटे-बड़े वाहन गड्ढों और पानी में फंस रहे हैं। धरना प्रदर्शन की सूचना पर नायब तहसीलदार रमेश चंद्र शर्मा और थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज मौके पर पहुंचे और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। तब जाकर व्यापारियों की ओर से जाम हटाया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अध्यक्ष एडवोकेट माणकचंद भाटी, मांगीलाल पूनिया,मांगीलाल शर्मा,समिति सचिव परमेश्वर पारीक, व्यापारी नरेंद्र शर्मा, विकास पारीक, हेमंत डांगी, एडवोकेट संतोष पारीक, मुनीराम सीवर, अनिल, सुनील राजपुरोहित, रामस्वरूप भांभू,रमेश राजपुरोहित,संतोष राजपुरोहित,प्रमोद शर्मा, बंशीलाल सैनी, लक्ष्मण राजपुरोहित, जगदीश प्रजापति, जयप्रकाश पारीक, श्रीचंद व्यास आदि दुकानदार उपस्थित रहे।