अवैध बजरी परिवहन करते डंपर जब्त, आरोपी गिरफ्तार
अवैध बजरी परिवहन करते डंपर जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बबाई : पुलिस ने खेतड़ी रोड चौकी के निकट अवैध रूप से बजरी परिवहन करते एक डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि हैड कांस्टेबल जयप्रकाश ने डंपर को रुकवाया। तलाशी में डंपर में ऊपर तक बजरी भरी हुई थी। पूछताछ में चालक ने खुद को पंजी का बास (गुढ़ागौड़जी) निवासी बलबीर बताया। डंपर में भरी क्रेशर बजरी के कागजात नहीं होने पर डंपर जब्त कर चालक बलबीर को गिरफ्तार कर लिया।