नरहड़ दरगाह का सालाना मेला 25 से:तीन दिन तक होगा आयोजन, प्रशासन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
नरहड़ दरगाह का सालाना मेला 25 से:तीन दिन तक होगा आयोजन, प्रशासन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
नरहड़ : नरहड़ दरगाह का सालाना भादवा मेला 25 से 27 अगस्त तक भरेगा। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने भादवा मेले के लिए पंचायत भवन में मिटिंग ली तथा तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। आपको बता दें कि नरहड़ दरगाह में हर साल जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले भादवा मेल में देश दुनिया से जायरीन सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह की मजार पर मन्नत मांगने पहुंचते हैं।
मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने अधिकारियों व इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम गुप्ता ने बैठक के दौरान साफ सफाई के विशेष इंतजाम करने, पार्किग की जगह निर्धारित करने, भीड़भाड़ वाली जगह पर बेरिकेड्स लगाने, मिठाईयों के सैम्पल लेने, मेडिकल कैम्प की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। उपखण्ड अधिकारी गुप्ता ने पुलिस उप अधीक्षक विकास धींधवाल व अन्य अधिकारियों, इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों व मेला प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इससे पहले दरगाह फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान, सचिव उस्मान अली पठान, करीम पीरजी ने अतिथियों की दस्तारबन्दी की तथा मेले में दरगाह प्रबंधन द्वारा किए जाने वाले इंतजामात की जानकारी दी गई। इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, अतिरिक्त विकास अधिकारी विजेंद्र सोनी, राजेश जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र भास्कर, पटवारी राहुल शेखावत, सुमेर सिंह रणवा, सुरेश धायल, मैनेजर सिराज कल्लु पीरजी आदि मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921781


