राजकीय आईटीआई नवलगढ में प्रवेश:रिक्त सीटों पर 28 अगस्त तक होंगे आवेदन, 31 को होगी काउंसलिंग
राजकीय आईटीआई नवलगढ में प्रवेश:रिक्त सीटों पर 28 अगस्त तक होंगे आवेदन, 31 को होगी काउंसलिंग

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ कस्बे में स्थित राजकीय आईटीआई नवलगढ में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल और कोपा ट्रेड संचालित हैं। जिनमें सत्र 2024-25/26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
संस्थान अधीक्षक बनवारीलाल सैनी ने बताया कि केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया से प्रवेश के बाद रिक्त रही सीटों पर भी ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (SSO) या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से दिनांक 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रिंट योग्यता दस्तावेज अंकतालिका, बोर्ड प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित फोटो प्रति के साथ 29 अगस्त शाम 5 बजे तक आईटीआई नवलगढ़ में जमा करवाना होगा।
संस्थान में प्राप्त आवेदन पत्रों की संस्थान स्तर पर मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को निकाली जाएगी। संस्थान स्तर पर जारी मेरिट के आधार पर सभी श्रेणी वरियता के अनुसार 31 अगस्त को 11.00 बजे काउंसलिंग के जरिए विभिन्न ट्रेड में सीटों का आवंटन किया जाएगा। सभी प्रवेशार्थियों को इस दौरान मूल दस्तावेज और निर्धारित शुल्क के साथ मौजूद रहना होगा।