नागौर में महिला वकीलों ने मांगे हथियार के लाइसेंस:कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, बोलीं- महिलाओं की सुरक्षा करने में सरकार नाकाम, हमें हथियार रखने दो
नागौर में महिला वकीलों ने मांगे हथियार के लाइसेंस:कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, बोलीं- महिलाओं की सुरक्षा करने में सरकार नाकाम, हमें हथियार रखने दो

नागौर : लड़कियों के साथ दुष्कर्म, हत्या जैसी जघन्य घटनाओं के बाद महिला वर्ग में तेजी से रोष पनप रहा है। ऐसी घटनाओं के विरोध में नागौर की महिला वकीलों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रत्येक महिला वकील को हथियार का लाइसेंस जारी करने की मांग की है।
महिला वकीलों का कहना है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी तय नहीं कर पा रही है। देश में बने इस माहौल से आधी आबादी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा से अब वे खुद निपटना चाहती हैं। इसके लिए महिलाएं नागौर जिला प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस मांग रहीं हैं।
नागौर बार एसोसिएशन की महिला सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर हथियार का लाइसेंस बनाने की मांग की है। एडवोकेट अरुणा शर्मा ने कहा कि महिलाओं पर रोजाना हो रही घटनाओं से ये तय है कि समाज हमारी सुरक्षा नहीं कर सकता। इसलिए हमने आज जिला कलेक्टर को शस्त्र का लाइसेंस जारी करने के लिए ज्ञापन दिया है। जिससे पुलिस या अन्य किसी के भरोसे अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं छोड़ना चाहती हैं, बल्कि वे खुद अपने को सक्षम बनाना चाहती हैं।