[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राम रहीम की पैरोल का चुनावी कनेक्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राम रहीम की पैरोल का चुनावी कनेक्शन

राम रहीम की पैरोल का चुनावी कनेक्शन

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम को अपनी दो सेविकाओं के दुष्कर्म को लेकर जेल में बंद हैं । राम रहीम को बार बार पैरोल मिलने को लेकर उसकी पैरोल और चुनावी कनेक्शन का विश्लेषण करेंगे ।‌ हर बार की तरह राम रहीम ने पैरोल के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी । इस पर कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्णय लेने को कहा । हरियाणा सरकार ने जेल के नियमों का हवाला देते हुए राम रहीम को पैरोल दे दी व राम रहीम बागपत के बरवाला आश्रम में रहेगा । अब इसकी पैरोल और चुनावी कनेक्शन देखें तो राम रहीम 7 फरवरी 2022 को 21 दिनों की पैरोल पर बाहर आया था इस दौरान पंजाब की 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने थे भाजपा का मानना था कि 69 सीटों पर डेरा सच्चा सौदा का काफी प्रभाव था । चौथी बार राम रहीम जून 2022 में एक महीने के लिए बाहर आया तब हरियाणा में निकाय चुनाव होने थे । 5वीं बार अक्टूबर 2022 में 40 दिनो के लिए बाहर आया तब हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव व हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव थे । जुलाई 2023 में राम रहीम को पैरोल मिली तब हरियाणा में पंचायत चुनाव थे । नवम्बर 2023 में जब उसे 29 दिनों की पैरोल मिली तब राजस्थान में विधानसभा चुनाव थे । जनवरी 2024 को जब राम रहीम जेल से बाहर आया तो देश में लोकसभा चुनाव थे ।‌ अब राम रहीम को अगस्त 2024 में 21 दिनों की पैरोल मिली है तो हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी मे भी 10 सीटों पर उपचुनाव होने है । जैसा कि राम रहीम का इतिहास रहा है उसका डेरा हरियाणा में भाजपा का बड़ा समर्थक रहा है । 2024 के चुनावों में भी राम रहीम ने भाजपा का समर्थन किया था । विदित हो राम रहीम द्वारा संचालित डेरा सच्चा सौदा के लाखों अनुयाई हैं । इसके अनुयायियों में दलित व एससी-एसटी वर्ग के लोग ज्यादा है । हरियाणा के साथ सटे हुए राजस्थान, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में भी इसके अनुयायियों की तादाद लाखों में है ।

राम रहीम चुनाव से पहले जेल से बाहर आता है । बड़े बड़े नेता उसके दरबार में हाजिर लगाते हैं और वह उनको आशीर्वाद भी देता है । देखा जाए तो जब भी वह बाहर आया है तो हरियाणा या उसके आसपास के राज्यों में किसी तरह का चुनाव हो रहा होता है । हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में राम रहीम के अनुयायियों की लाखो की तादाद में है , ऐसे में हरियाणा या आसपास के राज्यों में चुनाव से पहले जेल से बाहर आने को केवल संयोग माना जाए या फिर कोई राजनीतिक कनेक्शन ? राम रहीम का हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान सहित पूर्वी उत्तरप्रदेश की सीटों पर प्रभाव है । जेल से बाहर आने के बाद वह अपने प्रवचनों के जरिये वोटर को प्रभावित करने की कोशिश भी की जाती है । राम रहीम का एक सेंट एमएसजी के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है ।

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

Related Articles