चूरू : चूरू के डीबी अस्पताल के पार्क में शनिवार को डॉक्टरों ने कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डीबी अस्पताल में सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर सभी सेवाएं बंद हैं। इसके अलावा चूरू के निजी अस्पताल संचालकों ने भी स्ट्राइक का समर्थन किया है। अस्पताल में डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे हैं।
आईएमए की महिला विंग अध्यक्ष डॉ. नूतन ने कहा कि देश में कोई भी ऐसा प्रोफेशन नहीं है। जहां कोई भी 36 से 48 घंटे तक की ड्यूटी करे, लेकिन डॉक्टर करते हैं। कोलकाता में ड्यूटी कर रही सीनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ जिस तरह से रेप कर उसका मर्डर किया गया है। यह संपूर्ण समाज को शर्मसार करता है। इससे नीच हरकत कोई और नहीं हो सकती। फीमेल हो या मेल डॉक्टर्स, प्रोटेक्शन सबके लिए जरूरी है। इसलिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाकर सरकार इसे जल्द से जल्द लागू करे। जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलेगी, तो हम लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगे। डॉ. नूतन ने बताया कि यह घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है। देशभर के डॉक्टर्स द्वारा जो प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं। ये प्रोटेस्ट सिर्फ डॉक्टर्स समुदाय के लिए ही नहीं है, बल्कि समाज की सभी बहन-बेटियों के लिए है।
इस मौके पर आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ. राहुल कस्वां, डॉ. साजीद चौहान, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. बीएल नायक, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. बजरंगलाल शर्मा, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. शंकर सिंह गौड़, डॉ. अजीत गढ़वाल, डॉ. शशिधर स्वामी, डॉ. प्रदीप कस्वां, डॉ. संदीप कुल्हरी, डॉ. आंकाक्षा कस्वां, डॉ. रेणु अग्रवाल, डॉ. शकील, डॉ. सुरेन्द्र घिंटाला, डॉ. मो. आरिफ सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे।
फार्मासिस्ट और नर्सिंग एसोसिशन ने किया समर्थन
डॉक्टर्स की इस स्ट्राइक को फार्मासिस्ट एसोसिएशन और नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से भी समर्थन किया गया है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आईएमए, अरिसदा और आरएमटीसीए की स्ट्राइक को समर्थन दिया गया है। फार्मासिस्ट की ओर से भी पार्क में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर फार्मासिस्ट मुकेश शर्मा, वर्षा चौधरी, किरण माटोरिया, अमजद खान और प्रवीण कस्वां मौजूद रहे।
दो मिनट का मौन रखकर डॉ. शर्मा को दी श्रद्धांजलि
डीबी अस्पताल के पूर्व पीएमओ डॉ. आनन्द शर्मा के निधन पर डॉक्टर्स ने अस्पताल के पार्क में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीएल नायक ने बताया कि डॉ. आनन्द शर्मा सरल और सहज स्वभाव के व्यक्ति थे। वह एक मिलनसार इंसान थे।
स्ट्राइक को ध्यान में रखकर इमरजेंसी में स्टाफ बढ़ाया
अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर्स की स्ट्राइक को ध्यान में रखते हुए शनिवार को डीबी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर्स और नर्सिंग ऑफिसर की संख्या बढ़ाई है। शनिवार को इमरजेंसी में आठ डॉक्टर्स और आठ नर्सिंग ऑफिसर लगाए गए हैं। जिसमें मेडिसीन डॉक्टर मुरलीधर चौधरी, डॉ. आलोक गहलोत, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह शेखावत, सर्जरी डॉ. बजरंगलाल शर्मा, पीडियाट्रीक डॉ. अभिमन्यु तिवारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुबेर, जेआर डॉ. ऋषिका, डॉ. ज्योति को लगाया गया है। वहीं नर्सिंग ऑफिसर पूनमचंद सहारण, मुकेश शर्मा, इरफान, सुभाषचंद्र, पंकज धोलपुरिया और तीन अन्य नर्सिंग ऑफिसर को ड्यूटी पर लगाया गया है।