राजगढ़ : चूरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में अंबेडकर सर्किल के पास रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा ड्राइवर की लापरवाही से होना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर राजगढ़ थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को डिटेन कर लिया है।
बस में सवार घायल ने बताया कि शनिवार को सरदारशहर डिपो की रोडवेज बस राजगढ़ से तारानगर जा रही थी। राजगढ़ बस डिपो से निकलते ही अंबेडकर सर्किल के पास बस ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज बस पलट गई। जिससे बस में सवार तारानगर के वार्ड 17 निवासी जाफर खोखर (65), तारानगर के इंदासी निवासी अभिषेक राजपूत (21), तारानगर निवासी प्राक्रम सिंह (13) और तारानगर के वार्ड 35 निवासी दीपिका कंवर (23) घायल हो गए। जिनको एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों ने इलाज किया। बस में सवार यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों शराब के नशे में थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर धनपत सिंह और कंडक्टर लीलाधर को डिटेन कर लिया है। जिनसे पुलिस हादसे के बारे में पूछताछ कर रही है।