बिजली विभाग के कार्यालय में छत का प्लास्टर टूटा:बाल-बाल बचा कर्मचारी, सही नहीं होने पर कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी
बिजली विभाग के कार्यालय में छत का प्लास्टर टूटा:बाल-बाल बचा कर्मचारी, सही नहीं होने पर कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बागड़ रोड़ स्थिति बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के उपभोक्ता शाखा में अचानक छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया। हादसे में एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया। हादसा आज सुबह 11 बजे के आसपास हुआ।
हादसे के दौरान उपभोक्ता शाखा में एक कर्मचारी काम कर रहा था। लेकिन गनीमत रही प्लास्टर उन पर नहीं गिरा। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। गौरतलब है कि इससे पहले भी सहायक अभियंता कार्यालय मे कई बार छत से मलबा टूटकर गिरा चुका है। यहां के कर्मचारी बिल्डिंग की दुर्दशा के बारे में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
आज मलबा गिरने की घटना पर श्रमिक संघ झुंझुनू के जिला महामंत्री सुरेश शर्मा ने विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर जर्जर भवन की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि भवन जर्जर हो चुका है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। अगर जल्द से जल्द भवन की मरम्मत नहीं कराई गई। तो कर्मचारी कार्य का बहिष्कार धरना- प्रदर्शन करेंगे।