[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्तीफा देने के बाद भी नोटशीट चला रहे किरोड़ीलाल मीणा:ट्रांसफर के सबसे ज्यादा मामले, मंत्री दिलावर को भेजीं अधिकतर फाइलें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiजयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इस्तीफा देने के बाद भी नोटशीट चला रहे किरोड़ीलाल मीणा:ट्रांसफर के सबसे ज्यादा मामले, मंत्री दिलावर को भेजीं अधिकतर फाइलें

इस्तीफा देने के बाद भी नोटशीट चला रहे किरोड़ीलाल मीणा:ट्रांसफर के केस ज्यादा; हवाई सर्वेक्षण के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिलने पर बोले- आगे बात करूंगा

जयपुर : भजनलाल कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भले ही विभागों का कामकाज नहीं देख रहे हों, लेकिन मंत्री की हैसियत से दूसरे मंत्रियों को लगातार नोटशीट भेज रहे हैं। इस्तीफा देने के बाद वे अलग-अलग विभागों के मंत्रियों को अब तक 100 से ज्यादा नोटशीट लिख चुके हैं। इनमें से ज्यादातर कर्मचारियों के तबादलों से जुड़ी हैं।

सबसे ज्यादा नोटशीट पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर को भेजी गई है। किरोड़ीलाल मीणा इन दिनों चर्चा में हैं। दो दिन पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा था कि डॉ मीणा जल्द ही मंत्री पद का काम संभालेंगे। वहीं, सोमवार को किरोड़ीलाल मीणा ने गंगापुर-सवाई माधोपुर में पानी भरे इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए हेलिकॉप्टर मांगा था, लेकिन अधिकारियों ने मना कर दिया। मंगलवार को किरोड़ीलाल ने कुछ देर के लिए सोशल मीडिया पर कैबिनेट मिनिस्टर लिखा फिर हटा दिया।

किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को हिंडौन सिटी में महुआ विधायक राजेंद्र मीणा के साथ ट्रैक्टर से बाढ़ का जायजा लिया था।
किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को हिंडौन सिटी में महुआ विधायक राजेंद्र मीणा के साथ ट्रैक्टर से बाढ़ का जायजा लिया था।

नियम से मंत्री नहीं लिख सकता डिजायर
नियमानुसार कोई भी मंत्री किसी कर्मचारी के तबादले की सिफारिश करने के लिए दूसरे मंत्री को डिजायर नहीं भेज सकते। इसके लिए नोटशीट ही लिखनी होती है। विधायक इसके लिए डिजायर लिख सकते हैं। किरोड़ी ने शिक्षा व अन्य विभागों में तबादलों की सिफारिश से जुड़ी नोटशीट भी मंत्रियों को भेजी है।

दोनों के बीच रहा है टकराव
मदन दिलावर और डॉ किरोड़ीलाल मीणा के बीच कैबिनेट गठन के बाद से खींचतान का दावा किया जाता रहा है। किरोड़ीलाल मीणा के पास कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा राहत विभाग है। मदन दिलावर के पास स्कूल शिक्षा, पंचायती राज विभाग है।

ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग अब तक एक ही मंत्री के पास रहते आए हैं। इस सरकार में इस विभाग को दो मंत्रियों में बांट दिया था। करीब दो महीने पहले भी दोनों के बीच पंचायती राज विभाग में इंजीनियर के ट्रांसफर को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, बाद में ये मामला सुलझा लिया गया था।

सोशल मीडिया पर कैबिनेट मिनिस्टर लिखा, डेढ़ घंटे बाद हटा लिया
इधर किरोड़ी ने मंगलवार (13 अगस्त) सुबह 10:47 बजे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बायो अपडेट किया और खुद को कैबिनेट मिनिस्टर लिखा। दोपहर 12:12 बजे इसे हटाकर फिर से एमएलए सवाई माधोपुर लिख दिया। करौली में लोगों को राहत का आश्वासन देते हुए किरोड़ी ने कहा कि मैं आपदा राहत मंत्री हूं, हालांकि मैंने इस्तीफा दे दिया है। फिर भी आप लोगों के लिए पूरी कोशिश करूंगा।

हेलिकॉप्टर नहीं मिलने पर बोले- नाराज नहीं हूं
हवाई सर्वेक्षण के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिलने पर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं, लेकिन आगे बात जरूर करूंगा। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी दौरों को लेकर कहा कि सरकार तो भाजपा की ही है।

पद या इस्तीफा नहीं, कर्तव्य बड़ा है। वाे ही निभाते हुए जनता के बीच हूं। अफसराें से संपर्क में हूं। काम कर रहा हूं। जिस तरह से जनप्रतिनिधि काे काम करना चाहिए, वैसे कर रहा हूं।

मदन राठौड़ ने दिए थे संकेत
सोमवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के किरोड़ी के जल्द कामकाज संभालने के बयान के बाद इस सियासी चर्चा को बल मिला था कि किरोड़ी इस्तीफा वापस लेंगे।

मदन राठौड़ ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि किरोड़ीलाल मीणा जल्द ही मंत्री पद का कामकाज संभालेंगे। मेरी उनसे बात हुई है।

मुझे पूरा विश्वास है कि मैं उन्हें मनाने में कामयाब हो जाऊंगा। उन्होंने भावनात्मक रूप से मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसे स्वीकार नहीं किया गया है। न ही इसे स्वीकार किया जाएगा।

Related Articles