[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विभाग हटा रहा लोहे के बिजली पोल:करंट से हो रही पशुओं की मौत प्रशासन हुआ अलर्ट, अधिकारियों ने लिया जायजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विभाग हटा रहा लोहे के बिजली पोल:करंट से हो रही पशुओं की मौत प्रशासन हुआ अलर्ट, अधिकारियों ने लिया जायजा

विभाग हटा रहा लोहे के बिजली पोल:करंट से हो रही पशुओं की मौत प्रशासन हुआ अलर्ट, अधिकारियों ने लिया जायजा

चिड़ावा : बारिश में करंट से हो रही पशुओं की मौत और जन जीवन पर संकट के आसार को देखते हुए बिजली विभाग अब ऐसे खतरनाक बिजली पोल हटाए जाएंगे। इसकी शुरुआत कोर्ट रोड से हो गई है।

स्थानीय ग्रामीण अभिषेक पारीक ने बताया कि हफ्ते भर पहले कोर्ट रोड पर बड़ौदा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के पास एक बिजली के लोहे के पोल में करंट आने से नंदी की मौत हो गई थी। इसे हटाने के लिए बिजली विभाग से निवेदन किया गया था। बिजली विभाग ने एक्शन लेते हुए जेईएन अरुण बड़सिवाल के नेतृत्व में लाइन मैन राम प्रताप और अन्य कर्मियों के सहयोग से लोहे के पोल को हटाकर दूसरा पोल लगा दिया।

ट्रांसफॉर्मर के पास स्थिति देखते अधिकारी और कार्मिक
ट्रांसफॉर्मर के पास स्थिति देखते अधिकारी और कार्मिक

वहीं पारीक ने बताया कि चुंगी चौराहा के पास लोहार बस्ती के निकट भी दो पोल को जल्द ही बदला जाएगा। इसके अलावा भी अन्य पोल की जानकारी मिलने पर उनको भी चेंज किया जाएगा।

Related Articles