[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सौतेले पिता की छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने छोड़ा घर:चाइल्ड हैल्प लाइन टीम ने बाल कल्याण समिति में किया पेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सौतेले पिता की छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने छोड़ा घर:चाइल्ड हैल्प लाइन टीम ने बाल कल्याण समिति में किया पेश

सौतेले पिता की छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने छोड़ा घर:चाइल्ड हैल्प लाइन टीम ने बाल कल्याण समिति में किया पेश

चुरू : सौतेले पिता की गलत हरकत और मारपीट से परेशान नाबालिग अपने घर से निकल गई और बिना टिकट बीकानेर-दिल्ली ट्रेन में बैठ गई। सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट मिलने पर उसे आरपीएफ को सौंपा गया। आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम ने सादुलपुर पहुंचकर नाबालिग का रेस्क्यू किया।

चाइल्ड हैल्प लाइन के जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि सादुलपुर आरपीएफ से सूचना मिली कि बीकानेर-दिल्ली ट्रेन में एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका मिली है। जिसकी काउंसलर वर्षा कंवर ने काउंसलिंग की। जिसमें सामने आया कि नाबालिग रांची की रहने वाली है। मार्च 2021 में उसके पिता की मौत हो गई थी। जिसके तीन महीने बाद उसकी मां ने रतनगढ में दूसरी शादी कर ली। उसका सौतेला पिता उससे आए दिन मारपीट और छेड़छाड़ ​करता था। 10 अगस्त को उसका पिता उसे फैरी लगाने के लिए साथ ले गया। जहां मौका मिलते ही वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसका उसने विरोध किया और अपनी मां को भी बताया। फिर भी ​सौतेले पिता ने अपनी हरकत नहीं छोड़ी, इससे परेशान होकर वह घर से निकल गई।

चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम ने बताया कि नाबालिग का डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाकर बाल कल्याण समिति में पेश किया।

Related Articles