हर घर तिरंगा अभियान के तहत मदरसा मुफीदुल इस्लाम के बच्चों ने रंगोली व मॉडल बनाए
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मदरसा मुफीदुल इस्लाम के बच्चों ने रंगोली व मॉडल बनाए
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से संचालित मदरसा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला अल्पसंख्यक कार्यालय के आदेशानुसार सोमवार को मदरसा मुफीदुल इस्लाम में रंगोली, मॉडल व पेंटिंग सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक प्रोग्राम अधिकारी नेहा झाझड़िया थी। मुख्य अतिथि ने मदरसा के छात्र-छात्राओं की ओर से बनाए गए मॉडल का निरीक्षण कर बच्चों के मॉडल की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे मॉडल बनाते हैं उनमे आत्मविश्वास बढता है और आने वाले समय में वे ओर अच्छा करने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि बच्चे कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को संवारे। मदरसा के छात्र-छात्राओं ने मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक कर्मपाल पायल ने मॉडल व रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर अथितियों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत मदरसा परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर वरिष्ठ सहायक कर्मपाल, अब्दुल हमीद खान, वसीम कुरैशी, फारुक सोलंकी, हारुन कुरैशी, अकीला बानो, समीरा बानों व रुख्सार बानों सहित स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971346


