हर घर तिरंगा अभियान : नर्सिंग स्टूडेंट्स ने निकाली भव्य तिंरगा रैली
आजादी के महापर्व पर वीर शहीदों की याद में देशभक्ति के नारे लगाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : आजादी के महापर्व के अवसर पर चलाई जा रही देशभक्ति गतिविधियों के तहत देशभर में शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रहीं है इसी कड़ी में सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों की ओर से राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं से शहीद स्मारक तक नारे एवं तिरंगे को हाथ में लहराते हुए डीजे के साथ भव्य रैली निकाली गई। जिला कलेक्टर व जन प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली बीडीके अस्पताल से रोड़ न एक होते हुए शहीद पार्क कलेक्ट्रेट तक पहुंची। रैली में स्टुडेंट्स का देश भक्ति जोश देखने योग्य था। सम्पूर्ण झुंझुनूं शहर देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत नजर आया। वैसे भी इस भूमि का देशभक्ति से विशेष प्रकार का लगाव रहा है क्योंकि देश की शहादत पर सबसे अधिक शहीद होने का दर्जा भी इस जिलें को मिलता रहा है। विधार्थियों में देशभक्ति की भावनाओं का भावनात्मक रूप देखने काबिले-तारीफ था।
इस अवसर ज़िला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एसपी राजर्षी राज, एडीएम रामरतन सौंकरीया, सीईओ अंबालाल मीणा, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, पीएमओ डॉ संदीप पचार, बीडीके अस्पताल स्टॉफ सहित समस्त नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया ।