उदयपुरवाटी में रात आठ बजे बाद शराब बेचने पर कार्रवाई:थानाधिकारी ने ली सीएलजी की बैठक, आमजन से कहा- कोई भी संदिग्ध सूचना तुरंत पुलिस को दें
उदयपुरवाटी में रात आठ बजे बाद शराब बेचने पर कार्रवाई:थानाधिकारी ने ली सीएलजी की बैठक, आमजन से कहा- कोई भी संदिग्ध सूचना तुरंत पुलिस को दें

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में रात आठ बजे बाद शराब बेचने पर कार्रवाई होगी। इसको लेकर थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने सीएलजी सदस्यों समेत शराब विक्रेताओं की बैठक ली।
इस दौरान सीआई चौधरी ने कहा कि यदि शराब की दुकान पर रहने वाले सैल्समैन रात को चौकीदारी करते हैं तो ठीक है, लेकिन रखवाली की आड़ में कोई शराब बेचते पकड़ा गया तो कार्रवाई होगी। उन्होंने शराब विक्रेताओं से कहा कि सेल्समैन के आधार कार्ड थाने में जमा करवाएं और यदि राज्य के बाहर का कोई सेल्समैन हो तो उसका वेरीफिकेशन भी जरूरी है।
सीएलजी बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रति आमजन में भय समाप्त होना चाहिए। अगर किसी की व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए। इस मौके पर पार्षद राजेंद्र मारवाल, डॉ. सुमन मीणा, संजय खान, शंकरलाल शर्मा, पूनमचंद सोनी, राहुल चेजारा, विद्याधर सैनी, मुकेश बागड़ी, बिरबल सैनी, युनुस कुरैशी, सांवरमल जांगिड़, कमल जीनगर, मनोहर सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह नांगल, रोहिताश्व बुडानिया आदि मौजूद थे।