[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक विक्रमसिंह ने कब्रिस्तान में किया पौधरोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विधायक विक्रमसिंह ने कब्रिस्तान में किया पौधरोपण

विधायक विक्रमसिंह ने कब्रिस्तान में किया पौधरोपण

नवलगढ़ : कस्बे के गोशाला के पास में स्थित कब्रिस्तान में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक विक्रमसिंह जाखल ने कब्रिस्तान परिसर में छायादार व फलदार पौधे लगाए गए और लोगों को उनकी सार संभाल की ज़िम्मेदारी दी गई। विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि राष्ट्र की समृद्धि के लिए पौधों का होना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया था और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के हरियालो राजस्थान के तहत भी पौधे लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नवलगढ के सीवरेज के कार्य का मामला जो विधानसभा में उठाया था उसकी निश्चित रूप से एसीबी के द्वारा जांच होगी। उपस्थित लोगों ने साफा व पुष्प माला पहनाकर नवलगढ विधायक विक्रम सिंह जाखल का स्वागत किया। पार्षद ख़ालिक़ लंगा, पार्षद माजिद चौहान, सलीम जिन्दरान, राकेश दायमा, सुनील सामरिया, जुबेर खोखर, पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर, हाजी अनवर, मोहसीन खोकर, जावेद तंवर, जाकिर खोकर, समुन चौहान, फहीम खत्री, सिकंदर लंगा, जुबेर खोकर आदि मौजूद थे।

Related Articles