चूरू : आरजीएचएस कार्ड में लंबित बिलों व गलत तरीके से काटी गई राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर चूरू जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार दोपहर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में केमिस्ट एसोसिएशन के रामसिंह ने बताया कि आरजीएचएस योजना में शामिल दवा विक्रेताओं का भुगतान बहुत देरी से हो रहा है। आरजीएचएस में गलत तरीके से काटी गई राशि का भुगतान पिछले करीब ढाई साल से नहीं हो रहा है। इससे दवा विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है। दवाओं के थोक विक्रेताओं से रिटेलर दवा लेते है। उनका भी समय पर भुगतान नहीं कर पा रही है। दवा विक्रेताओं को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश व्यापी आह्वान पर शनिवार को केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरजीएचएस कार्ड के सभी कार्यों का सामूहिक बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार अपने नियमों में थोड़ा सरलीकरण करें। वहीं दवा विक्रेताओं का गलती से रोका गया भुगतान जल्दी करें। जिससे दवा विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस मौके पर रामसिंह, राजेश महला, कमल बुढ़ाढरा, सुरेन्द्र, राजकुमार, सुनील शर्मा व सुशील स्वामी सहित अनेक केमिस्ट मौजूद थे।