[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छात्र संगठन एसएफआई का द्वितीय तहसील सम्मेलन का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छात्र संगठन एसएफआई का द्वितीय तहसील सम्मेलन का हुआ आयोजन

छात्र संगठन एसएफआई का द्वितीय तहसील सम्मेलन का हुआ आयोजन

खेतड़ीनगर : छात्र संगठन एसएफआई का शनिवार को द्वितीय ब्लाक तहसील सम्मेलन का आयोजन पूर्व छात्रसंघ निरंजन लाल सैनी की अध्यक्षता मे हुआ। सम्मेलन में तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमावत, महासचिव विवेक नायक, तहसील उपाध्यक्ष सपना सैनी, तहसील सचिव पुनीत शर्मा को सर्वसमिति से नियुक्त किया गया। एसएफआई प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं जिले में एसएफआई के छात्र वर्ग में किए गए संघर्ष व विचारधारा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय खेतड़ी एसएफआई जिला अध्यक्ष नीमकाथाना विष्णु कुमार नायक ने छात्र संगठन एसएफआई द्वारा छात्र हितों में किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी देकर संगठन के नियमों से अवगत करवाया।

इस दौरान एसएफआई जिला महासचिव आशीष पचार ने संगठन की ग्राम कमेटी और सदस्यता करने की बात कही। छात्रनेता करण सैनी ने बताया महाविद्यालय में वर्दीधारी गार्ड लगवाने, नये भवन, केंद्रीकृत पुस्तकालय पी जी भौतिक विज्ञान, गणित, इतिहास विषयों में शुरू करवाने, सबको छात्रवृत्ति मिले इत्यादि मांग पुरी करवाने को लेकर एसएफआई बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगी।

डीवाईएफआई जिलाध्यक्ष राजेश बिजारणिया ने कहा जब भी छात्रो का शोषण और अत्याचार किया जाएगा तथा छात्र शक्ति की आवाज को कुचला जाएगा तो सम्पूर्ण छात्र व जिलेभर में युवाओ को तैयार कर एसएफआई मजबूती से सरकार व प्रशासन से लड़ेंगी ।

सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए एसएफआई तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी ने नवनिर्वाचित कार्यकारणी को बधाईयां दी । इस मौके पर जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, निरंजन लाल सैनी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी, जिला संयुक्त सचिव पायल नायक करण सैनी, दिनेश बबेरवाल, सीमा सैनी, सिंघाना ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कुमावत, आशीष पचार, दीपक कटारिया, उमेश नायक, जतीन, सपना सैनी, खुशबू, दिशु सैनी, विवेक नायक, युवराज, नितिन शर्मा, पियुष, पुनीत जितेंद्र नायक दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles