रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने किए विशेष इंतजाम:वाटरप्रूफ लिफाफे में बहनें भेज सकेंगी राखियां, गिफ्ट के लिए बॉक्स भी उपलब्ध
रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने किए विशेष इंतजाम:वाटरप्रूफ लिफाफे में बहनें भेज सकेंगी राखियां, गिफ्ट के लिए बॉक्स भी उपलब्ध

झुंझुनूं : हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने बहनों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। डाक विभाग के माध्यम से बहनें दूर दराज रहने वाले अपने भाइयों को वाटरप्रूफ लिफाफे में राखी भेज सकती हैं। राखी पोस्ट करने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे व राखी बॉक्स सभी डाकघरों में उपलब्ध करवाए गए हैं।
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार रक्षाबंधन पर्व को खास बनाने के लिए हर साल विभाग की ओर से विशेष प्रयास किए जाते हैं। इसकी तैयारी एक माह से ही शुरू कर दी जाती है।
इन लिफाफों की कीमत 10 रुपए रखी गई है। यह लिफाफा ऐसा होता है जो न तो पानी से खराब होता है और न ही आसानी से फटता है। डाकघरों में इनकी बिक्री शुरू हो गई है। महिलाओं में इनकी खरीदारी के प्रति रुझान बना हुआ है।
भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर्व के लिए गत्ते का बॉक्स भी जारी किया है। जानकारी अनुसार डाक विभाग ने छह गुना बारह का एक बॉक्स जारी किया है, जिसमें बहनें राखी के अलावा छोटा उपहार भी भेज सकेंगी।
विभाग की ओर से इस बॉक्स की कीमत 30 रुपए रखी गई है। इसमें राखी व उपहार रख कर भेजने वाले इस पारदर्शी टेप से भी कवर कर सकते हैं। डाकघरों में इनकी बिक्री शुरू हो गई है। महिलाओं में इनकी खरीदारी के प्रति रुझान बना हुआ है।