[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में काजड़ा गांव को रोडवेज बस की सौगात:काजड़ा-सीकर के लिए बस सेवा; रोडवेज पहुंची तो किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

झुंझुनूं में काजड़ा गांव को रोडवेज बस की सौगात:काजड़ा-सीकर के लिए बस सेवा; रोडवेज पहुंची तो किया स्वागत

पिलानी : झुंझुनूं में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के काजड़ा और उसके आसपास के गांव के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। रोडवेज की बस काजड़ा गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने बस का स्वागत किया। अब काजड़ा और आसपास के गांव में रोडवेज की बस सेवा शुरू हो गई है। गांव के लोग अब उपखंड मुख्यालय सूरजगढ़ के साथ सीकर का सीधा सफर कर सकेंगे।

काजड़ा गांव को रोडवेज बस की सौगात
काजड़ा गांव को रोडवेज बस की सौगात

बस का स्वागत

आज काजड़ा से सीकर बस सेवा शुरू की गई। काजड़ा गांव पहुंचने पर विक्रम शर्मा (नेताजी), विष्णु शर्मा,पवन गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। विक्रम शर्मा ने बताया कि फिलहाल काजड़ा से सूरजगढ़ का किराया प्राइवेट बस वाले 10 रुपए वसूल रहे हैं, जबकि रोडवेज यह सफर सिर्फ 8 रुपए में होगा।

काजड़ा से सीकर के लिए शुरू की गई है रोडवेज
काजड़ा से सीकर के लिए शुरू की गई है रोडवेज

अब रोडवेज बस शुरू होने से ग्रामीणों को जिला हैडक्वाटर पर जाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं वार्ड नंबर 12 पंच प्रतिनिधि पवन गुर्जर ने बताया कि रोडवेज की बस सेवा शुरू होने से गांव के सभी लोगों को अच्छी सुविधा मिली है यह सुविधा आम जन को झुंझुनूं सीकर जाने में आसानी होगी।

इसी तरह राजस्थान रोडवेज की झुंझुनूं आगार ने झुंझुनूं वाया चिड़ावा सूरजगढ़ काजड़ा बस संचालित की है। पहले से इस रूट पर पहले बस सूरजगढ़ तक थी अब इसे कजडा तक कर दी है। ऐसे में अब गांव के लोगों के लिए रोडवेज की सुविधाओं का विस्तार हुआ है। आपको बता दें कि इस रूट पर निजी वाहन यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे थे। नई रोडवेज बस संचालन पर ग्रामीणों ने डिपो मैनेजर का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर इंद्राज खेड़लिया, मनोज उर्फ बंटी, पप्पू माली, बलबीर मेघवाल, शिव कुमार शर्मा,अनिल शर्मा, राजेन्द्र सैनी,हेमंत शर्मा,राकेश शेखावत, विजेन्द्र शेखावत,विष्णु शेखावत,बीटू शर्मा,कृष्ण शर्मा, रोबिन चंदेलिया,गणेश शर्मा,आकाश शर्मा (पुजारी)सुरेश मेघवाल,विकाश जागिड़,तरुण गुर्जर आदि मौजूद रहे।

कई गांवों को होगा फायदा

बस काजड़ा से सीकर वाया भापर ,भोजाराम की ढाणी,सूरजगढ़,चिड़ावा होते हुए सीकर पहुंचेगी।

Related Articles