Olympics: ‘100 ग्राम’ के लिए बाल काटे, कपड़े छोटे किए; सवाल यही- 12 घंटे में कैसे 2.8 किलो बढ़ा विनेश का वजन?
इन सभी मुद्दों पर पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि विनेश के साथ कैसे और क्या हुआ, जिससे उन्हें डिसक्वालिफाई होना पड़ा। आइए जानते हैं...

Olympics : विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के कुश्ती के फाइनल में लड़ने से पहले ही डिसक्वालिफाई कर दी गईं। इसके बाद तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में उतरने से पहले जो वजन मापा गया था, तब विनेश 49.9 किलो की थीं, जो कि 50 किलो भारवर्ग में उतरने के लिए ठीक था। हालांकि, मंगलवार को तीन राउंड, प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल खेलने के बाद उनका वजन 52.7 किलो हो गया, जो कि 2.8 किलो ज्यादा था। अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिरकार विनेश का 2.8 किलो वजन 12 घंटे के अंदर बढ़ा कैसे? आखिर ऐसा क्या हो गया कि विनेश अचानक से इस भारवर्ग में हिस्सा लेने के काबिल नहीं रह गईं?
विनेश के साथ क्या हुआ, चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बतायाविनेश फोगाट – फोटो : Twitter
‘मंगलवार को विनेश ने 1.5 किलो डाइट लिया’
विनेश फोगाट – फोटो : Twitter
डॉक्टर ने कहा- ऊर्जा को बनाए रखने के लिए हम एथलीट्स को पानी और उन्हें कुछ ऊर्जावान खाना देते हैं। यह एक तरह से काउंटर बैलेंस करता है। अगर आप वजन घटा सकते हैं तो आप कम अच्छे खिलाड़ी के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। कई पहलवान ऐसा करते हैं। एक स्ट्रैटजी होती है जिसके तहत आप अपनी ऊर्जा को वापस पा सकते हैं, लेकिन पानी और खाना के अमाउंट को भी देखना होता है। इसको कैलकुलेट करने के लिए पहलवान के साथ मौजूद टीम जिम्मेदार होती है। विनेश को मैट पर उतरने के लिए जो डाइट की आवश्यकता थी, वह था 1.5 किलो। यह टीम विनेश के साथ काफी समय से काम कर रही है। विनेश खुद उस टीम के साथ काम करने को लेकर सहज हैं। इसलिए उन्होंने 1.5 किलो का डाइट लिया, जो उन्हें तीन बाउट को लड़ने के लिए चाहिए थे। एक बात पर यहां ध्यान देना चाहिए कि जब आप वजन घटाते हैं डिहाईड्रेशन के द्वारा तो आपको पानी की जरूरत पड़ती है। ऐसा करने से आपके वजन में विपरीत बढ़ोतरी होने का भी खतरा होता है।’
#WATCH | Paris: Dr Dinshaw Pardiwala, Chief Medical Officer of the Indian Contingent speaks on Vinesh Phogat's disqualification
He says, "…Her post-participation weight at the end of the semi-finals in the evening was found to be 2.7 kg more than the allowed weight. The team… pic.twitter.com/bG3CBNV2bg
— ANI (@ANI) August 7, 2024
विनेश के वजन में 2.8 किलो की बढ़ोतरी हुई
विनेश से मिलीं पीटी उषा – फोटो : PTI
‘हमारे पास कुछ और वक्त होता तो हम 100 ग्राम भी घटा सकते थे’विनेश फोगाट – फोटो : Twitter