कल मनाया जाएगा कृषक संवाद कार्यक्रम : सूचना केन्द्र में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
कल मनाया जाएगा कृषक संवाद कार्यक्रम : सूचना केन्द्र में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान किसान आयोग के तत्वाधान में कृषि विभाग झुंझुनूं द्वारा आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे सूचना केन्द्र सभागार में कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कृषि (विस्तार) के संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्र बुनकर ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में जिले के नवाचारी, प्रगतिशील कृषक, पशुपालक, मत्स्यपालक, कुक्कुट पालक, मण्डी श्रमिक, किसान संगठन, स्वंयसेवी संस्थाओं एवं अन्य स्टेक होल्डर्स को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सभी श्रेणी के कृषकों से सुधार एवं विकास के लिए सुझाव भी आंमत्रित किये जाएंगे है।