[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सावन की रिमझिम फुव्वारों के बीच मनाया तीज उत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सावन की रिमझिम फुव्वारों के बीच मनाया तीज उत्सव

सावन की रिमझिम फुव्वारों के बीच मनाया तीज उत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ : कस्बे में स्थित एस एन बी एड कॉलेज में तीज उत्सव मनाया गया जिसमें झुला, मेंहदी, गायन व नृत्य प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया निकिता, विशाखा सैनी, रितु कड़वासरा, कल्पना कालेर, कौशल्या सैनी आदि ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, रिमझिम बरसात की फुव्वारो के साथ तीज के त्यौहार का आन्नद लिया। डॉ. संतोष पिलानियां ने परम्परा व संस्कृति में त्यौहारो का महत्व एवं हमारे जीवन में इनके उपयोगिता के बारे में बताया। तीज के साथ ही सभी त्यौहारों का आगमन होता है, तीज त्यौहार सोभाग्य व सुहाग का प्रतिक माना जाता है आदि शब्दों के साथ तीज के त्यौहार की शुभकामनाएं दी, साथ ही कॉलेज व्याख्याता डॉ. माया सांखला, पूजा सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, ने भी सभी छात्राध्यापिकाओं को तीज की शुभकानाएं दी एवं हर्षाउल्लास के साथ त्योहार का आन्नद लिया

Related Articles