[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सात महीने पहले कोर्ट मैरिज करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सात महीने पहले कोर्ट मैरिज करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

बोलेरो में आए हत्यारे, तलवार से भी किया हमला

सूरजगढ़ : सात महीने पहले कोर्ट मैरिज करने वाले युवक की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात सूरजगढ़ थाना इलाके के महपालवास गांव में मंगलवार रात की है। हत्या की वजह कोर्ट मैरिज करने से युवती के परिजनों की नाराजगी माना जा रहा है। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार मृतक महपालवास निवासी अमित उर्फ अंकित (25) पुत्र मूंगाराम जाट है। उसने सात महीने पहले ही कुशलपुरा की मोनिका से कोर्ट मैरिज की थी। इस बात से युवती के परिजन नाराज थे। मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे अमित अपने खेत में बने मकान में नहा रहा था। उस दौरान मोनिका व परिवार की एक अन्य महिला घर पर थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि बोलेरो में आए हत्यारों ने तलवार व पिस्टल ले रखी थी। हत्यारों को देखकर अमित भागने लगा। उन लोगों ने भागते समय अमित को घेर लिया। तलवार से उस पर हमला कर दिया। उसको गोली मार दी। गोली लगने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गए। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण आए। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी राजर्षि राज वर्मा भी रात को मौके पर पहुंचे। अमित की पत्नी मोनिका ने बताया कि उसका भाई रिंकू, प्रीतम सिंह, विकास, पंकज, चौराड़ी का दीपू समेत 10-11 अन्य युवक बोलेरो में आए थे। हाथ में तलवार व पिस्टल थी। उन लोगों ने अमित पर हमला कर दिया।

Related Articles