Paris Olympics: अंतिम-चार में पहुंचीं विनेश फोगाट, आज रात ही खेलेंगी सेमीफाइनल, पदक से बस एक कदम दूर
Paris Olympics: अंतिम-चार में पहुंचीं विनेश फोगाट, आज रात ही खेलेंगी सेमीफाइनल, पदक से बस एक कदम दूर

Paris Olympics: भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के महिला 50 किग्रा कुश्ती भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। विनेश ने अपना प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को ही खेला और क्या शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व नंबर एक को हराया, फिर दूसरे मैच में टेक्निकल सुपीरियोरिटी से जीतकर आ रही पहलवान को चित कर दिया। इस तरह विनेश ने अंतिम चार में जगह बनाई। अब वह पदक पक्का करने से बस एक कदम दूर हैं। विनेश पिछले एक साल से अलग-अलग कारणों से चर्चा में रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया है। विनेश आज रात पौन 10 बजे के बाद वह कभी भी अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी।
BIGGEST SHOCK OF PARIS OLYMPICS….!!!!
VINESH PHOGAT has done it for India, she has beaten the Number 1 seed & Gold Medalist. 🤯
THE MOMENT FOR INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/TuOish2BXX
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2024
ओलंपिक चैंपियन सुसाकी को पहले मैच में हराया
विनेश फोगाट और सुसाकी – फोटो : Twitter
सुसाकी को आखिरी कुछ सेकंड में हराया
विनेश फोगाट – फोटो : Twitter
THE BIGGEST MOMENT OF PARIS OLYMPICS. 🤯
– Vinesh Phogat stuns reigning Gold Medalist and No.1 seed. 🇮🇳🏅 pic.twitter.com/x1FK3WeaBr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 6, 2024
दूसरा मैच विनेश ने कैसे जीता?
लिवाच और विनेश फोगाट – फोटो : Twitter