जयपुर : जल निगम को लेकर जलदाय कर्मचारियों व अधिकारियों ने विरोध तेज कर दिया है। जल भवन पर प्रदर्शन व आंदोलन कर रहे कर्मचारियों की जब सुनवाई नहीं हुई तो सैकड़ों कर्मचारी सीएम आवास की तरफ जाने लगे। पुलिस ने रास्ते में कर्मचारियों को रोकने की कोशिश की।
इस दौरान कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई। बाद में पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारी नेताओं से समझाईश की और वापस जल भवन की तरफ भेजा। राजस्थान वाटर वर्कर्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव और महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हुए आंदोलन में अब संगठनों ने आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है। कर्मचारियों के सीएम हाउस कूच की ओर जाने के फैसले को लेकर पुलिस इंटेलीजेंस फेल साबित हुई।