[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में राशन विक्रेताओं की हड़ताल जारी:राशन डीलर की मौत पर जताया रोष, बोले-मानसिक आघात से हुई मृत्यु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुजानगढ़ में राशन विक्रेताओं की हड़ताल जारी:राशन डीलर की मौत पर जताया रोष, बोले-मानसिक आघात से हुई मृत्यु

सुजानगढ़ में राशन विक्रेताओं की हड़ताल जारी:राशन डीलर की मौत पर जताया रोष, बोले-मानसिक आघात से हुई मृत्यु

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ क्षेत्र के राशन विक्रेताओं की हड़ताल जारी है। अपनी मांगों को लेकर एक अगस्त को सभी राशन विक्रेताओं ने राशन वितरण बन्द कर दिया था। सोमवार को हड़ताल के पांचवें दिन राशन विक्रेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बारां जिले के मांगरोल में राशन विक्रेता रामेश्वरलाल मीणा की मौत पर आक्रोश जताया।

ज्ञापन में लिखा कि एक अगस्त से राशन वितरण बन्द करने के बाद सरकार के द्वारा जीएसएस व अन्य सांगठनों के द्वारा राशन वितरण शुरू करवाने पर मानसिक आघात के कारण उनकी मृत्यु हुई है। इसलिए उनके परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के स्थानीय अध्यक्ष प्रेमाराम ने बताया कि हमारी मांगे नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान अध्यक्ष पेमाराम सैनी, मंत्री सैयद नौशाद, श्रीचंद सैनी, सागरमल सैनी, राजकुमार प्रजापत, राजेंद्र चौधरी, जगदीश बागड़ी, बेराराम मेघवाल, रामनिवास जाट, रघुनाथ सिंह, छगनलाल, शंकरलाल शर्मा, साजिद खां, गजानन शर्मा, उमाराम, बनवारी सैनी, रजनीकांत फुलवाड़िया, शिवभगवान आदि मौजूद थे।

Related Articles