जयपुर में बदमाशों ने जिम में घुसकर की मारपीट:कैश और सोने की चेन लूट ले गए, पुरानी रंजिश में किया हमला
जयपुर में बदमाशों ने जिम में घुसकर की मारपीट:कैश और सोने की चेन लूट ले गए, पुरानी रंजिश में किया हमला

जयपुर : जयपुर के जिम में मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। घटना के बाद जिम के मालिक रोहित चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया- वह मानसरोवर के मांग्यावास में अपने दोस्त वैधनाथ गुर्जर के साथ स्काय फिटनेस जिम चलाता है। रविवार को 6 से ज्यादा लोग जिम में आए। दोनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
बदमाशों ने जिम में तोड़फोड़ की। वहीं, जिम में रखे हुए पैसे और एक सोने की चैन लूट कर ले गए। मानसरोवर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मानसरोवर थाना पुलिस ने बताया- पीड़ित रोहित चौधरी और वैधनाथ गुर्जर दोनों जिम चलाते हैं। रविवार को रोहित और वैधनाथ जिम के नीचे एक कमरे में थे। वैधनाथ नहाने गया हुआ था। इसी दौरान 6 से अधिक बदमाश जिम में घुसे। इनके हाथ में लोहे की रोड और डंडे थे। ये लोग रूम के गेट को तोड़ते हुए लूट के इरादे से अंदर घुसे। उनके साथ नवरत्न पूनिया व जीवराज नाम के युवक थे। इनके कहने पर उन लड़कों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया।
लाठी, डंडों और सरिये से मारपीट की
बदमाशों ने साथ में लाए हुए लाठी, डंडो और सरिये से मारपीट करना शुरू कर दिया। चीखे सुनते ही वैधनाथ गुर्जर बाहर निकला तो उसके ऊपर भी सरिये व डंडो से मारपीट करना शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाशों ने रूम में रखे हुए 1 लाख 92 हजार रुपए सहित एक सोने की चैन लूट ली। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से भाग छूटे। पीड़ित ने रिपोर्ट दी है कि लूटपाट और मारपीट करने वाले युवकों के साथ उनका कोई पुरानी रंजिश नहीं हैं। इन लोगों ने केवल लूट के लिए यह वारदात की हैं।