[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गणेश्वर धाम पर एक साथ 50 डीजे बजे:तेज आवाज से माहौल बिगड़ा, पुलिस ने पहुंचकर बंद करवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

गणेश्वर धाम पर एक साथ 50 डीजे बजे:तेज आवाज से माहौल बिगड़ा, पुलिस ने पहुंचकर बंद करवाया

गणेश्वर धाम पर एक साथ 50 डीजे बजे:तेज आवाज से माहौल बिगड़ा, पुलिस ने पहुंचकर बंद करवाया

नीमकाथाना : गणेश्वर तीर्थ धाम पर रविवार देर रात कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके साथ ही डीजे साउंड सिस्टम के शोर-शराबे ने स्थिति को नियंत्रित करने में मुश्किलें खड़ी कर दीं। रात 1 बजे के आसपास, गणेश्वर के बीच बाजार में लगभग 50 डीजे एक साथ बज रहे थे, जिससे वहां पर तेज ध्वनि और अराजकता का माहौल पैदा हो गया।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। 50 डीजे लाउड स्पीकरों में से 20 को बंद कर दिया गया। कुछ डीजे चालक मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध डीजे साउंड सिस्टम को बंद करवाया और शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया।

ग्रामीणों ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान तेज ध्वनि के साथ डीजे बजाए जाने से आपसी विवाद और कहासुनी की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। उन्होंने कहा कि डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि इससे कावड़ियों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता था। इसीलिए, उन्होंने पुलिस को सूचित किया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

पुलिस ने बताया कि तेज ध्वनि से संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 407 ट्रक में लगे दो डीजे साउंड पर भी कार्रवाई की गई है। मौके पर से कुल 20 डीजे साउंड सिस्टम बंद करवाए गए हैं, और इस तरह के विवादों से बचने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

गणेश्वर तीर्थ धाम पर हुई इस घटना ने दर्शाया कि धार्मिक आयोजनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण और कानून व्यवस्था बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है। पुलिस की कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई है, और अब वहां पर शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

Related Articles