बुहाना : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने श्रावण मास की अमावस्या पर झुंझुनूं दिल्ली मार्ग पर कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर तहसील प्रभारी नवीन पंवार ने बताया कि ट्रस्ट पूरे शेखावाटी में संचालित है और जरूरतमंदों की सेवा करता है। ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कच्ची बस्ती में जाकर भोजन पैकेट वितरित किए और उन्होंने बताया कि ट्रस्ट रक्षाबंधन, दीपावली, 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे त्यौहारों को भी इनके बीच जाकर ट्रस्ट द्वारा मनाया जाता है। कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करता है और यह एक पुण्य कार्य है। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि वे जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने कच्ची बस्ती के निवासियों को भोजन पैकेट वितरित करने के साथ-साथ उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी मदद करने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि वे आगे भी जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है और हम इस कार्य को आगे भी जारी रखेंगे। हमारे ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने कच्ची बस्ती के निवासियों को भोजन पैकेट वितरित करने के साथ-साथ उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी मदद करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर तहसील प्रभारी नवीन पंवार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार, कुलदीप, विरपाल शेखावत समेत कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।