जमालपुरा के रहमत नगर में जलभराव:लोग बोले-नगर परिषद द्वारा नालों का पानी खोलने से हो रही परेशानी
जमालपुरा के रहमत नगर में जलभराव:लोग बोले-नगर परिषद द्वारा नालों का पानी खोलने से हो रही परेशानी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के आखिरी छोर पर मेगा हाईवे के पास स्थित जमालपुरा क्षेत्र का रहमत नगर में हर तरफ पानी भरा है। पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरा इलाका पानी से लबालब है। लोगों ने बताया कि सुजानगढ़ नगर परिषद की ओर से आने वाले नाले को रहमतनगर की तरफ खोल दिया गया है। जिसके कारण कई घरों में पानी भर गया है, वहीं गलियों में आने जाने के रास्ते बंद हो गए हैं।

आसोटा सरपंच हरदयाल ने बताया कि नगर परिषद सुजानगढ़ ने अपने क्षेत्र का पानी निकालने के लिए रहमत नगर की ओर नाले खोल दिए हैं, जो कि गलत है। इससे रहमतनगर के निवासियों का जीना दूभर हो गया है। अगर जल्दी ही इन नालों का समाधान नहीं किया गया तो हम नालों को बंद कर देंगे। समस्या को लेकर रहमत नगर के लोगों ने नगर परिषद में पहुंचकर अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन भी दिया।

साथ ही उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र नगर परिषद की पैरा फेरी में आता है, लेकिन राजस्व एरिया की बात की जाए तो यह लाडनूं तहसील के आसोटा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। इन दिनों बारिश के दौर में यहां हर तरफ पानी भर जाने से यहां के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।