अंगदान के लिए मोटिवेशन में झुंझुनूं दूसरे नंबर पर:सीएमएचओ टीम सहित जयपुर में सम्मानित हुए, 2590 लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया गया
अंगदान के लिए मोटिवेशन में झुंझुनूं दूसरे नंबर पर:सीएमएचओ टीम सहित जयपुर में सम्मानित हुए, 2590 लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया गया
झुंझुनूं : प्रदेश में अंगदान के लिए मोटिवेशन करने में झुंझुनूं प्रदेश में सेकेंड टॉपर रहा है। इसके लिए सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार डांगी और उनकी टीम को जयपुर में सम्मानित किया गया। प्रदेश में अंगदान के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत झुंझुनूं जिला राज्य में सर्वाधिक लोगों को ऑनलाइन शपथ दिलवाने में सेकेंड टॉपर रहा है।
जयपुर के स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी व उनकी टीम को अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने सम्मानित किया। सीएमएचओ ने बताया कि अभियान में जिलें ने डूंगरपुर के बाद सर्वाधिक 2590 लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित कर ऑनलाइन शपथ दिलाई गई।
जिसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, सीएमएचओ और डीपीओ एनयूएचएम को सेकेंड टॉपर का सम्मान दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मिशन निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी सहित अनेक आधिकारी और अन्य जिलों के सीएमएचओ व स्टॉफ मौजूद रहा।